मुख्य समाचार

चौहार घाटी के सुधार शिल्हबधानी में आपदा जोखिम से निपटने हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन

चौहार घाटी के सुधार शिल्हबधानी में आपदा जोखिम से निपटने हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन
  • चौहार घाटी के सुधार शिल्हबधानी में आपदा जोखिम से निपटने हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन

खबर आई, पद्धर

उपमंडल पद्धर में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक ग्राम पंचायत सुधार ग्राम पंचायत शिल्हबधानी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन में किया जा रहा है। जिला की दूर दराज क्षेत्र की सुधार, शिल्हबधानी पंचायत में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण 2025 का पहला प्रशिक्षण है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की दिशा में समुदाय को सशक्त बनाना और आपदा जोखिम को कम करना है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जिला प्रशासन के द्वारा जिला के दुर दराज क्षेत्र में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है लोगों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यशाला में पहले दिन आपदा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा साथ में प्रैक्टिकल वर्क प्रथम उपचार दूसरे दिन भी प्रथम कर के बारे में दूसरे सेशन में सर्च एंड रेस्क्यू और तीसरे दिन फॉरेस्ट फायर के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में की दो पंचायतों के 30 स्वयंसेवकों ने हिस्सा ले रहे हैं। इन स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई। आपदा प्राधिकरण मंडी की ओर से प्रशिक्षक जिला सर्व समन्वयक अमरजीत सिंह ने आपदा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिसमें भूस्खलन सुरक्षित भवन निर्माण कैसे किया जाए की भूकंप के दौरान जान माल का खतरा काम हो।

भूस्खलन बाढ़ आगजनी घटनाएं सड़क दुर्घटना में स्वयंसेवक अपनी प्रतिक्रिया कैसे सुनिश्चित करें विस्तार से जानकारी दी गई तथा प्रथम उपचार के बारे में विभिन्न प्रकार की पटियों का अभ्यास व प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सीपीआर स्नेक बाइट आए हुए प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के टास्क देकर किस तरह से हम अपनी प्रतिक्रिया देंगे अभ्यास करवाया गया।

मार्च जून माह तक जंगलों में आग लगने के बारे में विशेष जानकारी दी गई कि कैसे अपने जंगल बचाए जाए तथा नशीले पदार्थों जैसे चिट्टे, भांग, अफीम आदि के बारे जागरूक किया गया नशे के प्रति अपने – अपने बच्चों को अंकुश लगाये इस कार्यशाला में सदर कानूनगो (उप-मण्डलअधिकारी नागरिक पद्धर) ग्रामीण राजस्व अधिकारी शिल्हबधानी व ग्रामीण राजस्व अधिकारी हस्तपुर के भी उपस्थित थे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts