-
दारचा में सात दिवसीय आइस स्केटिंग बेसिक प्रशिक्षण शिविर क्या हुआ समापन, 25 बच्चों ने लिया भाग –
-
समापन अवसर पर विधायक अनुराधा राणा ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
-
कहा ज़िला लाहुल स्पीति में है साहसिक व विंटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के ग्राम पंचायत दारचा में दारचा वेली मल्टी स्पोर्ट्स एंड डेवलपमेंट एसोसिऐशन व युवा क्लब दारचा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सात दिवसीय आइस स्केटिंग बेसिक प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह में विधायका अनुराधा राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
विधायका के आगमन पर दारचा वेली मल्टी स्पोर्ट्स एंड डेवलपमेंट एसोसिऐशन के प्रधान थूकतन हिशे व यूथ क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और खतक भी भेंट किये। बेसिक आइस स्केटिंग कोर्स के प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के 25 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विधायका अनुराधा राणा ने संबोधित करते हुए कहा की जिला लाहुल स्पीति में भी शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है और पर्यटन की अपार संभावनाओं को मध्य नजर रखते हुए साहसिक व शीत कालीन खेलों को लद्दाख व स्पीति की तर्ज पर बढ़ावा देने के लिए एक कारगर कार्य योजना के तहत जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है।
लाहुल घाटी में साहसिक व शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है।
ताकि इस क्षेत्र के बच्चों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सके। विधायका अनुराधा राणा ने यह भी कहा कि इन खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए युवा वह पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि भी आगे आएं और अपने बहुमूल्य सुझाव भी रखें।
विधायका अनुराधा राणा ने कहा कि स्पीति घाटी के बच्चों ने आइस हाकी में राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना ली है जो की जिला के लिए गौरव की बात है इसी तर्ज पर लाहुल घाटी के बच्चों के हुनर को भी तराशा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लाहौल घाटी के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तर्ज पर बेसिक वह एडवांस कोर्सेज भी आने वाले समय में करवाए जाएंगे। ताकि युवाओं को एक सुनहरा मौका मिल सके।
विधायका अनुराधा राणा ने दारचा वेली मल्टी स्पोर्ट्स एंड डेवलपमेंट एसोसिऐशन व युवा क्लब दारचा के प्रधान व पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया। और आग्रह करते हुए कहा कि भविष्य में इसी तरह शीतकालीन खेलों के आयोजन कर बच्चों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म मुहैया करवाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें और यह भी कहा कि इस तरह की आयोजनों से बच्चों में खेलकूद के साथ-साथ अनुशासन की भावना जागृत होती है और युवा नशे जैसी बुराइयों से भी दूर रहते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सफल आयोजन के लिए 50 हजार विधायक ऐच्छिक निधि से देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर एसडीएम केलंग रजनीश शर्मा सहित पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य दोरजे लारजे, ग्राम पंचायत प्रधान दारचा अशोक कुमार सहित अन्य ग्रामीण व बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।