
-
पुलिस ने मौत के सौदागर दंपति को चिट्टे व नकदी के साथ किया गिरफ्तार –
कांगड़ा, खबर आई डमटाल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला की नूरपुर पुलिस जिला की पुलिस टीम ने नशे की तस्करी के लिए बदनाम गांव छन्नी बेली में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने गांव के पति पत्नी को चिट्टे और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से पति पत्नी की गतिविधियों पर शक था और गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
बताया कि पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि पुरुषोतम लाल उर्फ टोना पुत्र विद्या सागर और उसकी पत्नी सविता अपने घर से नशे का कारोबार चला रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर उनके घर में छापेमारी की।
घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने 15.19 ग्राम चिट्टा और 24,700 रुपये नकद बरामद किए गए। मन जा रहा है कि यह धनराशि नशे के कारोबार से ही अर्जित की गई है।
पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। ताकि इनके नेटवर्क की जानकारी हासिल करके उसमें शामिल अन्य तस्करों को भी दबोचा जा सके।
अशोक रत्न ने बताया कि गिरफ्तार दंपति लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय था। इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।