मुख्य समाचार

पुलिस ने 25 वर्षीय युवक-युवती को 25 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ़्तार

पुलिस ने 25 वर्षीय युवक-युवती को 25 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ़्तार
  • पुलिस ने 25 वर्षीय युवक – युवती को 25 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ़्तार –

शिमला, खबर आई रामपुर

हिमाचल में नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए रामपुर में पुलिस स्पेशल टीम ने एक युवती व युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी गौरव जिष्ट्र के नेतृत्व में उनकी टीम निरथ की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने सड़क के किनारे खड़ी एक कार की शक के आधार पर चेकिंग की। तो उसमें सवार एक युवक व युवती से 25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस के मुताबिक कार में सवार आरोपी युवक की पहचान 25 वर्षीय सोहन लाल निवासी गांव सलोहा डाकघर तेबन तहसील करसोग जिला मंडी व 25 वर्षीय गीता श्रेष्ठ निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मंडी के तौर पर हुई है।

इस संबंध में रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि सोहन लाल व गीता श्रेष्ठ के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ की जा रही है कि वह नशे की यह खेप कहां से लेकर आए थे।

 

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts