मुख्य समाचार

फोरलेन समन्वय समिति ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन – 

फोरलेन समन्वय समिति ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन – 
  • फोरलेन समन्वय समिति ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन –

खबर आई, ललित ठाकुर पधर

फोरलेन समन्वय समिति पधर के सचिव महेंद्र गुलेरिया की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर एसडीएम पधर के माध्यम से अपनी मांगों से सम्बन्धित राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। फोरलेन समन्वय समिति ने कहा कि पधर से बिजनी तक फोरलेन/टूलेन निर्माण से प्रभावित परिवार आज फोरलेन/टूलेन विकास कार्य से जितना खुश होकर सहयोग कर रहे थे वही सहयोग गले की फांस बन गया और अब इतने मुश्किल दौर से गुजरने को मजबूर हो गए कि आज हमें अपना सब कुछ खत्म होता नजर आ रहा है और अब स्थिति यह बन चुकी है कि आज हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। कहा कि हमें मात्र 60 दिन का नोटिस थमा कर घर गौशाला खाली करने के निर्देश सक्ष्म भू अधिग्रहण अधिकारी ने जारी किए। साथ ही जब 60 दिन में हमारे से व्यवस्था न हो पाई तो दुसरा नोटिस 10 फरवरी तक खाली करने का दिया गया था अब महोदय जी का कहना है कि पुलिस के द्धारा जोर जबरदस्ती घर व गौशाला को खाली कर तोड़ दिया जाएगा । कहा कि समक्ष बार बार आग्रह किया कि प्रभावित लोगों के पास ऐसा कोई इन्जीनियर या मिस्त्री नहीं है जो कि 60 दिन में घर गौशाला बना कर रहने योग्य कर दे हमें समय दे हम सहयोग कर रहे हैं।

समिति का कहना है कि 60 दिनों में किसी का घर नही बनता। जबकि फोरलेन निर्माण के चलते लोगों के रास्ते बंद कर दिए यंहा तक कि श्मशान घाट को भी तोड़ डाला। आज लोगों को मृत व्यक्ति को कहके में जलाना पड़ रहा है। कहा कि जब फोरलेन कम्पनी से एक श्मशानघाट नही बन पाया तो लोग अपने घर कैसे बन सकते है। कहा कि आज लोगों को अपने वाहन सड़को पर खड़े करने पड़ रहे है और पुलिस उनके चालान काट रही है जबकि लोगों को वाहन चोरी का भी डर सता रहा है। वही लोगों ने कहा कि जब तक हमारी व्यवस्था नही की जाती तब तक हम आने मवेशियों के साथ एसडीएम कार्यलय में रहेंगे। कहा कि जब तक प्रशासन लोगों के खाने पीने और मवेशियों के चारे पानी की व्यवस्था भी करें।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts