मुख्य समाचार

केलंग में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित, एसडीएम उदयपुर मनोज ठाकुर ने की अध्यक्षता

केलंग में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित, एसडीएम उदयपुर मनोज ठाकुर ने की अध्यक्षता
  • केलंग में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित, एसडीएम उदयपुर मनोज ठाकुर ने की अध्यक्षता –

लाहुल स्पीति, खबर आई

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया गया। 15वें जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए एसडीएम उदयपुर मनोज ठाकुर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गयी थी। हमारे देश में पहला राष्ट्रीय मतदाता दिवस वर्ष 2011 में मनाया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि जो नागरिक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु उत्साहित करना और उन्हें लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिये प्रेरित करना। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशनुसार, आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष का थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम को लेकर कार्यक्रम आयोजित करवाया गया है। मनोज ठाकुर ने यह भी बताया कि लाहुल स्पीति विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण – 2025 के तहत 29 अक्तूबर 2024 को प्रारूप प्रकाशन किया गया था। प्रारूप प्रकाशन में कुल 25362 मतदाता थे। जिसमें पुरुष मतदाता -12638 और महिला मतदाता -12724 थे। इसके पश्चात जनवरी 2025 को अईक तिथि मानते हुए 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया, जिसके अनुसार कुल 25589 मतदाता पंजीकृत हुए, जिसमे से 12726 पुरुष मतदाता और 12863 महिला मतदाता पंजीकृत हुए है। विशेष पुनरीक्षण -2025 के तहत मतदाता सूची में 355 नए मतदाता शामिल किये गए और 128 मतदाताओ का नाम मतदाता सूची से हटाया गया।

अतः मतदाता सूची में कुल 227 मतदाताओं की संख्या बढ़ी और अंतिम प्रकाशन के अनुसार कुल 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 213 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया गया। इसके अतिरीक्त पिछले लोकसभा निर्वाचनों की मत प्रतिशत में लोक सभा चुनाव 2019 मत प्रतिशत 63.02 प्रतिशत थी जो की लोकसभा चुनाव 2024 में मत प्रतिशत 75.08 प्रतिशत हुई इस प्रकार जिला लाहुल स्पीति में 2024 को सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावों की मत प्रतिशत में 12.06 प्रतिशत का इजाफा हुआ जो कि जिला लाहुल स्पीति की एक बड़ी उपलब्धि रही है। इससे पूर्व कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया और राष्ट्रगीत के उपरांत नव मतदाताओं सहित कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को शपथ भी दिलवाई गई। राज्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलांग और केंद्रीय विद्यालय केलांग के छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता, समूहगान भी प्रस्तुत किया

नई मतदाता कुमारी जिग्मे यांगशेन और नितिन बोध को वोटर कार्ड दिया गया 18 साल की नव मतदाता ताशी, रघुबीर सिंह, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार शामिल रहे।बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को एक साथ चुनावों और हाल ही में विशेष सारांश संशोधन 2025 के दौरान उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में निर्वाचन तहसीलदार पवन राणा सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts