
-
भुंतर पुलिस ने राजस्थान के युवक को चिट्ठे के साथ किया गिरफ्तार –
कुल्लू, खबर आई
हिमाचल प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना भुंतर की टीम ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए राजस्थान के एक युवक को 40 ग्राम चिट्टा के साथ धरा है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम द्वारा हाथीथान चौक के समीप गश्त के दौरान एक ब्यक्ति की तलाशी लेने पर उससे कब्जे से 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
आरोपी की पहचान इमरान खान (35 वर्ष) पुत्र मुजफर अली निवासी गांव रीडमलसर डाकघर उपासर तहसील व जिला बिकानेर (राज्यस्थान) के तैर पर हुई है। आरोपी इमरान खान के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगामी जाँच ज़ारी है।