मुख्य समाचार

तांदी गांव में हुई भीषण आगजनी की घटना पर घटिया राजनीति कर रहे है बंजार के विधायक  – राम सिंह मियां

तांदी गांव में हुई भीषण आगजनी की घटना पर घटिया राजनीति कर रहे है बंजार के विधायक  – राम सिंह मियां
  • तांदी गांव में हुई भीषण आगजनी की घटना पर घटिया राजनीति कर रहे है बंजार के विधायक  – राम सिंह मियां

खबर आई, नवल किशोर चौहान बंजार

 बंजार के तांदी गांव में हुई भीषण अग्निकांड की घटना पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी घटिया राजनीति और बयान बाजी कर रहे हैं आज बंजार में एक प्रैस वार्ता में एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने कहा कि विधायक की ही पार्टी से संबंधित तांदी पंचायत के प्रधान  पूर्व समिति अध्यक्ष सहित प्रत्येक प्रभावित परिवार से तो राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम के बारे में पूछना चाहिए था जो खुल कर सरकार और प्रशासन के सहयोग की प्रशांसा कर रहे हैं। जिला और बंजार प्रशासन मौके पर पहुंचकर सहयोग कर रहा है या नहीं की पुष्टि पिछले कल तादी गाँव के लोग व टीवी चैनल को बता चुके हैं जो सब से बड़ा प्रमाण हैं।
    तांदी गांव में हुई भीषण आगजनी की दुखद घटना 1 जनवरी 2025 को 3:00 के करीब घाटी मैं स्वयं कुल्लू में था मैंने उपयुक्त कुल्लू, कमांडेंट होमगार्ड एसडीएम बंजार, थाना प्रभारी बंजार को राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर अग्निशमन वाहन पुलिस ब होमगार्ड के जवानों को भेजने को कहा सूचना मिलते ही एसडीएम बंजार, नायब तहसीलदार, पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे, और राहत कार्य में जुड़ गए 1 जनवरी को एसडीएम बंजार ने तांदी के अग्निकांड से प्रभावितों को 15,15 हजार तुरंत राहत के रूप लगभग 5 लाख की राहत समाग्री टेंट तिरपाल ,गद्दे कंबल बांटे गए। वन मंडलाधिकारी बंजार को प्रत्येक परिवार को प्राथमिकता के आधार पर टीडी देने के निर्देश दिए दूसरे दिन पूर्व सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर तांदी पहुंचे।
 उपायुक्त कुल्लू के साथ जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पहुंचे। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू की तरफ से प्रत्येक प्रभावित परिवार को  50-50 हजार के चेक सहित 16 लाख 50,000 की धनराशि, 50 किट राशन के 35 हाइजीन किट, 35 तिरपाले, 50 किट आटे के, 35 किचन किट बांटे। खंड विकास अधिकारी बंजार को गांव के रास्ते दुरुस्त करने के निर्देश दिए प्रभावित परिवारों को एनएचपीसी से चादरे उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रभावितों के गृह निर्माण के लिए पत्थर उपलब्ध करवाने के लिए तार स्पेन पोर्टेएबल शौचालय इमारती लकड़ी राहत प्रकरण के लिए पटवारी का गांव में ही कैंप लगाकर राहत वितरित के निर्देश दें दिए हैं।
   गरीब समर्थ प्रभावित परिवार को खुले आकाश तले टेंट में ना रहना पड़े को उन्हें किराए पर कमरा उपलब्ध करवाया जाएगा।  गांव में बिजली पानी सुचारु करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। आज प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री तांदी गाँव जा कर अधिकारीयों के साथ राहत एबं पुनर्वास कार्यक्रम का जायजा लेंगे प्रभावितों को किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। विरोधी दल के विधायक जो हताश में होकर छोटी राजनीतिक कर रहे जो कि दुःखद है ।
 हम इसकी कड़े शब्दों में आलोचना करते हैं इसके अतिरिक्त बंजार कांग्रेस की टीम भी अपने स्तर पर प्रत्येक प्रभावितों की सहायता के लिए बढ़ चढ़कर आगे आ रही है। कई स्वयंसेवी संस्थाएं हमारे संपर्क में है जिनको शीघ्र स्थानीय गाँव की प्रभावित कमेटी से मिलवाया जाएगा ताकि सहायता हो सके जी विधायक आज बाई पास पर राजनीति कर रहे हैं वो बताये की आप ने पांच बर्ष में बाई पास का निर्माण क्यों नहीं किया। आप ने पांच वर्ष तक एन एच 305 को पक्का क्यों नहीं किया, जबकि केंद्र में 2014 से आज तक आप  की सरकार हैं ।
 आप जलोड़ी टनल के निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए कितनी बार स्वयं दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गटकरी से मिले। हमारी सरकार के लोक निर्माण मंत्री कई बार दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिले जिसके कारण आज जलोडो टनल की अलाइनमेंट की मंजूरी मिल चुकी हैं
जिसके लिए केंद्रीय मंत्री सहित प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री का बहुत बहुत आभार जताया है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *