मुख्य समाचार

माध्यमिक स्कूलों से नहीं हटेंगे कला एवं शिल्प अध्यापक और शारीरिक अध्यापक – अध्यक्ष दयाराम ठाकुर 

माध्यमिक स्कूलों से नहीं हटेंगे कला एवं शिल्प अध्यापक और शारीरिक अध्यापक – अध्यक्ष दयाराम ठाकुर 
  • माध्यमिक स्कूलों से नहीं हटेंगे कला एवं शिल्प अध्यापक और शारीरिक अध्यापक – अध्यक्ष दयाराम ठाकुर

 मंडी, खबर आई

जिला मंडी राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि माध्यमिक स्कूलों से कला एवं शिल्प अध्यापकों और शारीरिक अध्यापकों को हटाने को लेकर कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं है। उन्होंने इसे मात्र एक अफवाह करार दिया है।

युक्तिकरण से संबंधित चर्चा जिला उप शिक्षा निदेशालय में उप शिक्षा निदेशक जी से जिसमें डिप्टी डीईओ विजय गुप्ता, अधीक्षक ग्रेड-1 दिनेश कुमार, सी एंड वी से संबंधित अधीक्षक ग्रेड-2 विनय कुमार शर्मा और सी एंड वी से संबंधित वरिष्ठ सहायक महेश कुमार शामिल थे उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक का कहना था कि कि माध्यमिक विद्यालय से संबंधित कला एवं शिल्प अध्यापकों और शारीरिक अध्यापकों से संबंधित कोई भी इस प्रकार की अधिसूचना उप शिक्षा निदेशालय कार्यालय में नहीं है। डिप्टी डीईओ विजय गुप्ता ने बताया कि जब मेरे पास उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक मंडी कार्यभार था उस दौरान एक अधिसूचना उस समय माध्यमिक स्कूलों से कला एवं शिल्प अध्यापको व शारीरिक अध्यापकों का विवरण मांगा गया था, लेकिन उसमें युक्तिकरण से संबंधित कोई जानकारी नहीं थी।

संघ के अध्यक्ष का कहना है युक्तिकरण से संबंधित उप शिक्षा निदेशालय मंडी में अध्यापकों से संबंधित सभी अधिकारियों से विस्तार से चर्चा हुई उनका यह भी कहना भी है कि युक्तिकरण से संबंधित कोई भी अधिसूचना उप शिक्षा निदेशालय मंडी से जारी नहीं हुई है। संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का कहना है कि यह स्पष्ट होता है कि फिलहाल माध्यमिक स्कूलों से इन अध्यापकों से संबंधित कोई भी आधिकारिक अधिसूचना विभाग ने जारी नहीं की है और इससे संबंधित किसी भी खबर को अफवाह के रूप में देखा जाना चाहिए।

संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का कहना है कि अधिसूचना संख्या:- H(2)B(2)3/2013 दिनांक:-19-09-2023 वर्ष को जारी हुई थी जिस अधिसूचना के अनुसार माध्यमिक विद्यालय में 100 से कम बच्चे नामांकित है उन सभी विद्यालयों से कला एवं शिल्प अध्यापकों और शारीरिक अध्यापकों का युक्तिकरण होना सुनिश्चित हुआ था। इस अधिसूचना को निरस्त करने से संबंधित सी एंड वी अध्यापक संघ को मुख्यमंत्री जी से और शिक्षा मंत्री जी से मिले थे मुख्यमंत्री जी ने संघ के पदाधिकारी को आश्वासन दिया था की यह अधिसूचना निरस्त की जाएगी मुख्यमंत्री जी ने संघ के पदाधिकारी को यह भी आश्वासन दिया था इस अधिसूचना को निरस्त किया जाएगा मुख्यमंत्री जी और शिक्षा मंत्री जी के आश्वासन के बाद माध्यमिक स्कूलों से कला एवं शिल्प अध्यापकों और शारीरिक अध्यापकों की युक्तिकरण की प्रक्रिया सितंबर 2023 को रुक गई थी। मुख्यमंत्री जी ने वर्ष समय 2023 को शिक्षा को यह भी निर्देश दिए थे कि इस अधिसूचना तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए।

मुख्यमंत्री जी को कहा धन्यवाद जी पोस्टकोड 980 का रिजल्ट घोषित करने के फैसला मुख्यमंत्री जी का स्वागत योग्य फैसला है कला एवं शिल्प अध्यापकों रिजल्ट घोषित होने से स्कूलों में अध्यापक कमी दूर होगी। राजकीय सी एंड बी अध्यापक संघ जिला मंडी कि कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद कहा

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts