
-
14 फरवरी को मुख्यमंत्री के संभावित पधर दौरे को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित
-
पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन, विभागों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
खबर आई, ललित ठाकुर पधर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के 14 फरवरी को संभावित पधर दौरे को लेकर आज एसडीएम कार्यालय पधर के सभागार में विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने की।
पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री के आगामी 14 फरवरी को प्रस्तावित पधर दौरे को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्य मंत्री का विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लगभग 85 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास करने के साथ-साथ जन सभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम संभावित है। ऐसे में सभी विभागीय अधिकारियों से मुख्यमंत्री के संभावित पधर दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत के लिए समयबद्ध तैयारियां करने को भी कहा। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। इस संबंध में भी सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर सभी तैयारियों को समयबद्ध पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री के पधर दौरे को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों से टीम वर्क की भावना के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिये।
इस मौके पर पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह व एडीसी मंडी रोहित राठौर के द्वारा संभावित प्रस्तावित दौरे के सभा स्थल का निरीक्षण भी किया ।
इस अवसर पर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह, तहसीलदार डॉ० भावना वर्मा, डीएसपी देव राज, बीडीओ विनय चौहान,पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज,पुर्व प्रधान केहर सिंह ठाकुर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष द्रंग बामन देव
विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।