
-
आयकर कर्मचारी महासंघ का 37वां द्विवार्षिक सम्मेलन का हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पहली बार हुआ आयोजन
कुल्लू, खबर आई
आयकर कर्मचारी महासंघ (आई.टी.ई.एफ.), उत्तर पश्चिम सर्कल का 37वां द्विवार्षिक सम्मेलन इसकी कुल्लू स्थित स्थानीय इकाई द्वारा 17 से 18 फरवरी 2025 तक होटल शुभम, कटराईं में आयोजित किया जा रहा है। सर्कल में उत्तर पश्चिम परिक्षेत्र के हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में स्थित आयकर विभाग के सभी कार्यालय शामिल हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम आज आई.टी.ई.एफ. के ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि श्री अभिनव अग्निहोत्री, आयकर उपायुक्त, उत्तर पश्चिम क्षेत्र, चंडीगढ़ के संबोधन के बाद शुरू हुआ। सम्मेलन में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के बीच सम्मानित अतिथि एम.एस. वेंगेटसन, अध्यक्ष आई.टी.ई.एफ., केंद्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के अलावा श्री आर.एस. वालिया और अरविंद डागर जोकि क्रमशः आईटीईएफ, एनडब्ल्यूसी के वर्तमान अध्यक्ष और महासचिव उपस्थित रहे। सम्मेलन के बारे में बोलते हुए हिमाचल के जोनल उपाध्यक्ष सोनम छेरिंग ने पत्रकारों को बताया कि आई.टी.ई.एफ., कुल्लू इकाई को पहली बार इतने बड़े आयोजन का जिम्मा सौंपा गया है।
इस दौरान एन.डब्ल्यू.सी. महासंघ के वर्तमान पदाधिकारी संघ सदस्यों के बीच आयकर विभाग के कर्मचारियों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में आई.टी.ई.एफ.,एन.डब्ल्यू.सी. के नए नेतृत्व का चुनाव शामिल है जो अगले दो वर्षों के लिए महासंघ के मामलों को चलाएगा।