-
चंद्रभागा संगम घाट के विकास के लिए पंचायती राज संस्थान और जिला प्रशासन ने मिलकर एक कमेटी बनाई –
लाहुल स्पीति (खबर आई )
लाहुल के आज तांदी संगम घाट (चंद्रभागा संगम) को लेकर जिला परिषद व वहाँ के पंचायत प्रधान ने अपनी समस्या प्रशासन के समक्ष रखी। इस समस्या सुनने के बाद उपायुक्त राहुल कुमार व पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने साथ मिलकर तांदी संगम (चंद्रभागा संगम) का दौरा व संयुक्त निरिक्षण किया। जहाँ प्रशासन ने स्थानीय लोगों से बातचीत की व उनकी समस्या सुनी, और समस्या का समाधान करने के लिए पुलिस थाना केलांग व पंचायत के प्रधानों के साथ मिलकर एक कमेटी बनाई, प्रशासन ने कहां कि इस समस्या का समाधान आने वाले दिनों में जल्द किया जायेगा।