मुख्य समाचार

उपायुक्त कुल्लू ने किया प्रभावित तांदी गांव का दौरा, प्रभावितों से बातचीत की तथा राहत कार्यों का जायजा लिया

उपायुक्त कुल्लू ने किया प्रभावित तांदी गांव का दौरा, प्रभावितों से बातचीत की तथा राहत कार्यों का जायजा लिया
  • उपायुक्त कुल्लू ने किया प्रभावित तांदी गांव का दौरा, प्रभावितों से बातचीत की तथा राहत कार्यों का जायजा लिया –

  • मुस्तैदी से प्रशासन ने किया राहत कार्य –

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

तांदी अग्निकांड प्रभावितों ने उपायुक्त के गांव में दौरे के दौरान धन्यवाद किया। बुधवार को तांदी गांव में एक भीषण अग्निकांड में जहां करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ वही गांव के पुराने पारंपरिक काठकुंणी शैली में बने हुए मकान भी अग्नि की भेंट चढ़ गए हैं।

उपायुक्त कल्लू ने तोरूल एस रवीश ने आज जब प्रभावित गांव का दौरा कर प्रभावितों से बातचीत की तथा राहत कार्यों का जायजा लिया। लोगों ने अग्निकांड के दौरान प्रशासन द्वारा मुस्तैदी के साथ अग्निशमन तथा अन्य राहत कार्यों को त्वरित रूप से अंजाम देने के लिए उपायुक्त का धन्यवाद किया।

स्थानीय लोगों ने कहा कि जैसे ही प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली एसडीएम बंजार सहित समस्त अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने राहत कार्यों को देर रात तक अंजाम दिया। आज उपायुक्त ने सभी प्रभावितों को आवश्यक खाद्य सामग्री सहित रेडक्रॉस की ओर से 50 हज़ार रुपए प्रति परिवार के लिए चेक प्रदान किया।

उपायुक्त ने आवश्यक सामान, कंबल, खाना पकाने के बर्तन, हाइजीन किट तथा तिरपाल इत्यादि भी प्रदान किए गए हैं।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts