मुख्य समाचार

जिप कैडर कर्मचारी अधिकारी कल सामुहिक अवकाश पर रहेंगे

जिप कैडर कर्मचारी अधिकारी कल सामुहिक अवकाश पर रहेंगे
  • जिप कैडर कर्मचारी अधिकारी कल सामुहिक अवकाश पर रहेंगे –

मंडी, खबर आई पधर

हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर के 4,700 कर्मचारी और अधिकारी मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। प्रदेश राज्य कार्यकारिणी के दिशा निर्देश अनुसार जिला परिषद कैडर कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यलय के मुखिया को इस सबंधी ज्ञापन सौंप कर सूचित कर दिया है। जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ द्रंग ब्लाक प्रधान रमेश चंद, सचिव किशोरी लाल, उपाध्यक्ष पीतांबर लाल, प्रेस सचिव संजीव सोनी ने कहा कि जिप कैडर कर्मचारी पंचायती राज विभाग में समायोजित करने की मांग को लेकर कई बार पंचायती राज मंत्री और मुख्यमंत्री से मांग कर चुके हैं।

पूर्व सरकार के समय में कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की। लेकिन महज आश्वासनों के सिवाय अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रदेश भर के सभी जिप कैडर कर्मचारी और अधिकारी एक दिन की सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। प्रदेश सरकार 15 दिनों के भीतर कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं करती है तो भविष्य में धरने प्रदर्शन और हड़ताल को लेकर कार्ययोजना तैयार कर संघर्ष की राह अख्तियार की जाएगी।
इस सबंधी संघ ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी द्रंग विनय चौहान को एक ज्ञापन भी सौंपा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts