-
ई टैक्सी खरीद पर युवाओं को 50 फ़ीसदी अनुदान दिया जाएगा -सुंदर सिंह ठाकुर –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कसोल की जनता की समस्या सुनी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कसोल को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखे। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में कुल्लू जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 229 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में एक हेलीपोर्ट स्थापित किया जाएगा ताकि पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश को 31 मार्च 2026 तक ग्रीन एनर्जी स्टेट के रूप में विकसित करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश मे 500 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं आरंभ करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में 2 पंचायतों को पायलट आधार पर ग्रीन पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में 500 किलो वाट से लेकर 1 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित की जाएगी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए 40 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। तथा इन परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली की खरीद राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्राइवेट बस ऑपरेटरों को ई बस की खरीद पर 50 प्रतिशत की दर से अधिकतम 50 लाख रुपये तक का उपदान दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे ई टैक्सी खरीद के लिए आगे आए। जिस के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इससे पूर्व कसोल पहुंचने पर मुख्य संसदीय सचिव का स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।