
-
27 मार्च को विधानसभा घेराव मे बढ़ चढ़कर भाग ले लाहुल स्पीति के युवा – कुंगा सनी
लाहुल स्पीति, खबर आई
भारतीय जनता पार्टी जिला लाहुल स्पीति के आईटी जिला संयोजक कुंगा सनी ने लाहुल स्पीति विधानसभा क्षेत्र के उन सभी युवाओं से 27 मार्च को विधानसभा घेराव में बजट कर भाग लेने का आवाहन किया है जिनके साथ बीते ढाई वर्षो में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रोजगार के नाम पर धोखा किया है। यहां मीडिया को जारी बयान में कुंगा सनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा किया है और उनके भविष्य के ऊपर कुठाराघात किया है। कुंगा सनी ने कहा की इस सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान हर वर्ष प्रदेश में 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और उस वायदे के अनुसार अब तक प्रदेश के लगभग 3 लाख युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था। परंतु ढाई साल बीत जाने के उपरांत भी इस वायदे की पूर्ति के लिए सरकार फिसडी साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि अभी तक ढाई साल के कार्यकाल के दौरान नई रोजगार तो दूर की बात परंतु पिछले सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए पदों को भी नहीं भरा गया है। दूसरी और सरकार ने कर्मचारी चयन बोर्ड हमीरपुर को ही बर्खास्त कर दिया और भर्ती प्रक्रिया को ठप जिससे युवाओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। कुंगा सनी ने बताया कि पूरी प्रदेश में युवाओं में सरकार के इस व्यवहार के प्रति भारी आक्रोश है और प्रदेश के युवा इस सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बेताब है। उन्होंने बताया कि सुक्खू सरकार द्वारा प्रस्तुत तीसरे वार्षिक बजट में भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा गया, और जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ भी प्रावधान रखा नहीं गया जिससे समस्त जनजातीय क्षेत्र के लोग वह प्रदेश के युवाओं में निराशा का माहौल उत्पन्न हुआ है।
उन्होंने लाहुल स्पीति विधानसभा क्षेत्र के वह समस्त जनजातीय क्षेत्र के लोगों आई एवं सभी युवाओं से अनुरोध किया कि वह सभी 27 मार्च को भारी संख्या में शिमला के लिए अधिक से अधिक तादाद में पहुंचे और प्रदेश भर से आने वाले हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेराव के कार्यक्रम को अपना समर्थन दे।