-
708 ग्राम चरस के साथ पुलिस के हत्या चढ़ा युवक
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला की जरी पुलिस ने एक युवक को 708 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम जरी की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान एमपीसीएल कालोनी के पास एक युवक पुलिस टीम को देख कर घबरा गया। जिस पर पुलिस ने शक केआधार पर युवक की तलाशी ली तो उससे 708 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान 26 वर्षीय लोतम राम निवासी डुंखरा, डाकघर जरी, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरापी युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला की जरी पुलिस ने एक युवक को 708 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम जरी की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान एमपीसीएल कालोनी के पास एक युवक पुलिस टीम को देख कर घबरा गया। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उससे 708 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान 26 वर्षीय लोतम राम निवासी डुंखरा, डाकघर जरी, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरापी युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।