चंबा (खबर आई संवाद सूत्र)
351 ग्राम चरस साथ युवक को किया गिरफ्तार-
हिमाचल पुलिस द्वारा नशे नशे के तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान चम्बा पुलिस ने शहर के शीतला पुल के समीप नाके के दौरान एक युवक युवक की तलाशी के दौरान 351 ग्राम चरस बरामद की। युवक को चरस के समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रवि कुमार (33) पुत्र प्रवीण कुमार निवासी गांव अनुही डाकघर कोटला तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला चम्बा पुलिस की स्पेशल इन्वेटिगेशन यूनिट (एसआईयू) टीम ने पठानकोट-चम्बा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर शीतला पुल के निकट नाके के दौरान तलाशी लेने पर रवि कुमार के कब्जे से 351 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सदर थाना प्रभारी संजीव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।