नौनिहाल अब गणित व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान खेल-खेल में करेंगे हासिल –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
प्राथमिक पाठशालाओं के नौनिहाल अब गणित व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान खेल-खेल में हासिल करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को निपुण भारत के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण हासिल करने के बाद शिक्षक खेल गतिविधि से नौनिहालों को गणित व अंग्रेजी का ज्ञान दे सकेंगे। इसी कड़ी में बीआरसीसी भवन पधर में चल रही 5 दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हो गई, जिसमें द्रंग-2 खंड के 40 शिक्षकों ने निपुण भारत के तहत शिक्षण की बारीकियों को सीखा। कार्यशाला में जिला स्त्रोत व्यक्ति खूब राम, खंड स्रोत व्यक्ति पामीला मल्होत्रा व तनवी शर्मा ने पूर्व प्राथमिक के तीसरी कक्षा तक के नौनिहालों को गणित व अंग्रेजी भाषा का आधारभूत ज्ञान खेल-खेल व गतिविधि आधारित देने के लिए शिक्षओं को टिप्स दिए।
प्रशिक्षण के दौरान संपर्क फाउंडेशन की ओर से जिला कार्यक्रम समन्वयक मोनिका ठाकुर ने भी शिक्षकों को खेल-खेल में गतिविधि आधारित ज्ञान देने के टिप्स सिखाए। इसके अलावा शिक्षओं को नेशनल असेसमेंट सर्वे व पीएफएमएस सहित अनेक जानकारी मुहैया करवाई गई। बीआरसीसी अशोक कुमार ने कहा कि निपुण भारत के तहत द्रंग-2 खंड में दो चरण में कार्यशाला करवाई गई जिसके तहत खंड के 87 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करवाया गया है और जो शिक्षक रह गए हैं उन्हें आगामी सत्र में प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा ताकि नौनिहालों को बेहतर व प्रभावी ढंग से शिक्षण कार्य करवाया जा सके।