-
छोटे भाई ने किया बड़े भाई पर दराट से हमला, बचाव करने आई भाभी को भी किया जख्मी –
ऊना, खबर आई हरोली
बीती रात जिला के चंदपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर दराट से हमला कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि बचाव करने आई भाभी पर भी उसने हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पति पत्नी घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा गया। दराट के हमले में घायल हुए बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
छोटे भाई के हमले में घायल बड़े भाई विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात उसका छोटा भाई मोती सिंह उसके साथ बैठा था। अचानक
पुरानी बातों को लेकर छोटा भाई उसके साथ गाली-गलौच करने लग। उसके बाद वह उठ कर चला गया और थोडी देर बाद हाथ में दराट लेकर आया और उस पर दराट से
हमला कर दिया।
बताया कि चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करने लगी। तो छोटे भाई मोती ने अपनी भाभी पर भी दराट से हमला कर दिया। विजय कुमार ने बताया कि मारपीट में वह और उसकी पत्नी घायल हो गए। हरोली के डीएसपी मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोती सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।