-
पानी के कुंड में मृत मिले युवक व युवती रशियन नागरिक, जांच में जुटी पुलिस
कुल्लू (खबर आई )
पिछले दिन जिला की मणिकर्ण घाटी के तेगड़ी नाला में गर्म पानी के कुंड में मृत मिले युवक और युवती की पहचान रशियन नागरिक के तौर पर हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कल्लू की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान मकसिम बेलेटस्की तथा युवती की पहचान ऐना रेंटसेवा के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद दोनों की मौत के संदर्भ में कुछ कहा सकता है। फिलहाल पुलिस की टीम लगातार मणिकर्ण घाटी में छानबीन कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि यह दोनों कितने अरसे से इस इलाके में रह रहे थे और उनकी मौत किन कारणों से हुई है।