मुख्य समाचार

यांगला स्नो प्वाइंट को मिली पर्यटन गतिविधियों की अनुमति

यांगला स्नो प्वाइंट को मिली पर्यटन गतिविधियों की अनुमति

 यांगला स्नो प्वाइंट को मिली पर्यटन गतिविधियों की अनुमति

लाहुल स्पीति, खबर आई

लाहुल स्पीति के गोंदला पंचायत के यांगला गांव में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए के लिए रविवार को गांव यांगला से एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत समिति सदस्य प्रोमिला व वार्ड सदस्या पूनम की अगुवाई में सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा लाहुल स्पीति से मिला। जिसमें यांगला गांव के प्रतिनिधिमंडल ने यांगला स्नो प्वाइंट के लिए भी पर्यटकों को भेजने की मांग की तथा पर्यटकों की गतिविधियों को बढ़ाने की मांग की थी। सहायक आयुक्त लाहुल स्पीति ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया व स्वयं प्वाइंट आकर जायजा लेने का वायदा भी किया।

 

आज सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा स्नो प्वाइंट यांगला आए और स्थानीय गांव वासियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा ने स्नो प्वाइंट में बर्फ का लुत्फ लिया, और दोबारा आने का वादा किया। सहायक आयुक्त ने गांव यांगला के लोगों पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए उन्हें बधाई दी।

गौरतलब है कि सर्दियों में बर्फबारी के कारण बंद पड़े स्नो पॉइंट को एक बार फिर से यांगला के स्थानीय बेरोजगार युवाओं इस पॉइंट को पर्यटको की गतिविधियों के लिए खोल दिया गया है। यांगला गांव के निवासी प्रदीप ने बताया कि स्नो पॉइंट यांगला में पर्यटको की गतिविधियां शुरू हो गई है। इन गतिविधियों से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन प्राप्त होंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts