शिमला (खबर आई संवाद सूत्र)
लकड़ी तस्करों पर पुलिस का शिकंजा,
देवदार के 38 स्लीपर सहित तीन तस्कर पकड़े –
शिमला के चौपाल में अवैध तरीके से देवदार के स्लीपर की तस्करी का मामला सामने आया है। यहां पर जंगल से काटे गए देवदार के स्लीपर को पिकअप गाड़ी में भरकर ले जाया जा रहा था, सूचना मिलते ही शिमला पुलिस ने मौके पर जाकर तीन लोगों को पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौपाल के शवाला नामक जगह पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने नाकाबंदी की थी। इसी बीच एक पिकअप गाड़ी न माैके पर आई। जब जब गाड़ी की तलाशी की गई तो इसमें देवदार के 38 स्लीपर भरे हुए थे। जिसकी बाजार में लगभग 30 लाख रुपए कीमत आंकी गई है।
आरोपियों की पहचान अजय कुमार, ईशान,और प्रमोद के तौर पर हुई है। आईपीसी की धारा 379,34 और 41,42 आईएफ एक्ट के तहत मामला तहत दर्ज किया गया है।