-
लोकसभा व विधान सभा उपचुनाव में कुल मतदान 75.09 प्रतिशत रहा, पुरुषों के मुकाबले महिलाएं मतदान में रही आगे – राहुल कुमार
लाहुल स्पीति, खबर आई केलांग
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि ज़िला में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में कुल मतदान 75.09 प्रतिशत रहा। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
ज़िला के कुल 25 हजार 273 मतदाताओं में से 18977 मतदाताओं ने मतदान किया है जोकि 75.09 प्रतिशत रहा। इसमे 9173 पुरुष और 9804महिला मतदाता शामिल रहे।
राहुल कुमार ने कहा कि लाहुल स्पीति के लोगों ने इस बार चुनाव में काफी उत्साह दिखाया है। सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदान केंद्र से केलांग में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम के लिए पहुँच रही है। सभी मतदाताओं का उन्होंने धन्यवाद किया।