दो गाड़ियों की टक्कर में महिला के सिर पर लगी चोट –
मंडी, खबर आई पधर
नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर कुन्नू कस्बे के पास दो गाड़ियों की टक्कर में एक महिला के सिर पर चोंट आई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी से जोगिन्दरनगर जा रही एक निजी कार एचपी 31 डी 2534 और जोगिन्दरनगर से मंडी जा रही एक टैक्सी कार एचपी 01 डी 4757 की जोरदार टक्कर हो जाने से एक महिला घायल हो गयी है। महिला को शिविल अस्पताल पाधर में प्राथमिक उपचार के बाद मंडी भेज दिया है जंहा आगे का उपचार चल रहा है। टक्कर होने से सड़क पर जाम की स्थिति उतपन्न होने से प्रत्यक्षकारियों द्वारा पधर पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। पधर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों गाड़ियों की निशानदेही करने के बाद सड़क से हटाएं जाने के बाद जाम को खोला गया।
पधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शूरी कर दी है की आखिर गलती किसकी है। वही दोनो गाड़ियों को पधर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
मामले की पुष्टि डीएसपी पधर संजीव सूद ने की है। उन्होंने बताया कि घायल महिला को पीजीआई चंडीगढ के लिए रैफर कर दिया है।