-
केलांग – मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता, विकासात्मक कार्यों का भी लेंगे जायजा – राहुल कुमार, उपायुक्त
लाहुल स्पीति, खबर आई केलांग
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में विधानसभा उपचुनाव के उपरांत परियोजना सलाहकार समिति की बैठक केलांग मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता राजस्व,बागवानी व जनजातीय विकास तथा लोक शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी मंगलवार 25 जून को केलांग मुख्यालय में उपायुक्त कार्यालय के सभागार भवन में करेंगे। विधायक अनुराधा राणा भी विशेष रूप से बैठक में मौजूद रहेंगे।
बैठक में विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारियों के साथ गत वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियां पर चर्चा करेंगे और जारी वित्तीय वर्ष में जनजातीय उपयोजना के तहत आवंटित धनराशि के तहत करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों की मद्दवार चर्चा के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करेंगें। और विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे।
केलांग मुख्यालय में वन अधिकार अधिनियम के बारे में एकदिवसीय जागरूकता कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।
मंत्री जगत सिंह नेगी कार्यशाला में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व गठित वन अधिकार समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मंत्री जगत सिंह नेगी का रात्रि ठहराव केलांग में ही रहेगा और 26 जून को प्रातः 9:00 बजे उदयपुर के लिए रवाना होंगे दोपहर 1:00 बजे बाद किलाड़ के लिए प्रस्थान करेंगे।