मुख्य समाचार

शाबाश – लापता व्यक्ति को पुलिस ने किया सफलतापूर्वक रेस्क्यू  –  मयंक चौधरी, पुलिस अधीक्षक 

शाबाश – लापता व्यक्ति को पुलिस ने किया सफलतापूर्वक रेस्क्यू  –  मयंक चौधरी, पुलिस अधीक्षक 

लापता व्यक्ति को पुलिस ने किया सफलतापूर्वक रेस्क्यू  –  मयंक चौधरी, पुलिस अधीक्षक 

लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग

आज जिला पुलिस प्रशासन को एक  व्यक्ति की गुमशुदा होने की सूचना प्राप्त हुई। गुमशुदा व्यक्ति का नाम रिशिश आनंद मिश्रा पुत्र मोहन मिश्रा नायक नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश का निवासी था। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की अंतिम लोकेशन सुबह 6:39 बजे रोहतांग के आस-पास पाई गई थी।

पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि इस सूचना के आधार पर जिले के सभी पुलिस थानों, चौकियों एवं सीजनल चेक पोस्ट के कर्मचारियों को गुमशुदा व्यक्ति के रेस्क्यू ऑपरेशन के आदेश दिए गए। करीब दोपहर 2 बजे, उपरोक्त लापता व्यक्ति का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया और उनके परिवार को इसकी सूचना दी गई।

पुलिस अधीक्षक ने कहां कि इस समय जिले में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। जिले में आ रहे सभी पर्यटकों से निवेदन किया है कि वे शैडो जोन्स में अकेले न जाएं। घाटी में कुछ ऐसे स्थान भी हैं जहाँ मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, इसलिए ऐसे स्थानों पर अकेले न जाएं।

पुलिस प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की है वे सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें और सावधानी बरतें।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts