एनपीएस कटौती बंद होने से कर्मचारियों में खुशी की लहर- प्रदीप ठाकुर

एनपीएस कटौती बंद होने से कर्मचारियों में खुशी की लहर- प्रदीप ठाकुर
  • एनपीएस कटौती बंद होने से कर्मचारियों में खुशी की लहर- प्रदीप ठाकुर

मंडी, खबर आई पधर

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एनपीएस कटौती बंद होने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर है। एनपीएस कटौती बंद होने पर प्रदीप ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा उनके सहयोगी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, जगत सिंह नेगी, हर्षवर्धन चौहान, धनीराम शांडिल, विक्रमादित्य सिंह, रोहित ठाकुर,  अनिरुद्ध सिंह, चंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली का साहसिक निर्णय पहली कैबिनेट की बैठक में लिया गया था तथा धीरे-धीरे पुरानी पेंशन बहाली संबंधित सभी अधिसूचना प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है।

जिसमें एनपीएस कटौती की अधिसूचना एक साहसिक निर्णय है क्योंकि कर्मचारियों की सैलरी से एनपीएस कटौती 10% होती थी और सरकार इसमें 14% पैसा डालती थी कुल मिलाकर यह 24% पैसा जो कि पिछले वित्त वर्ष में 1932 करोड़ के आसपास बनता है। सभी पैसा केंद्र सरकार के माध्यम से निजी हाथों में जा रहा था। अब यह सारा पैसा प्रदेश सरकार के पास रहेगा। जल्द जीपीएफ की सुविधा भी प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के लिए शुरू होगी जिससे प्रदेश के खजाने में और पैसा होगा। एनपीएस कटौती से बंद होने वाला पैसा जो लगभग 1932 करोड़ के आसपास है यह पैसा जब प्रदेश सरकार के पास रहेगा। इस पैसे से प्रदेश सरकार विकास के अन्य कार्य भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस तरह का बड़ा फैसला लेने का साहस सुखविंदर सिंह सुक्खू के सिवाय शायद ही कोई और कर सकता था। इस साहसिक फैसले के लिए प्रदेश का हर एक कर्मचारी सदैव उनका ऋणी रहेगा।

प्रदीप ठाकुर ने प्रदेश के कर्मचारी वर्ग को एनपीएस कटौती बंद होने पर बधाई दी है तथा उन सभी के संघर्ष को याद करते हुए कहा है कि आप सभी के बलिदान से आज वर्तमान के साथ साथ भविष्य की पीढ़ी का भी भला हो पाया है। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संबंधित अन्य सभी अधिसूचना भी जल्द होगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts