मुख्य समाचार

हर घर नल, नल में जल नही

हर घर नल, नल में जल नही
“हर घर नल, नल में जल नही”
“शेलटू आज भी तरस रहा है पानी को।”
लाहुल स्पीति ( खबर आई संवादसूत्र )
जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलों मीटर गोन्धला पंचायत के शेलटू बाजार में जल संकट गहराता जा रहा है। केंद्र सरकार की ” हर घर नल” योजना कोरी की कोरी रह जाती है इस शेलटू बाजार में। लगभग 20 से 25 दुकानें, ढाबो और बैक, डाकघर, जल शक्ति विभाग का जिला का गोदाम तथा कार्यालय   कनिष्ठ अभियंता ( PWD ), पटवार खाना, पंचायत कार्यलय तथा कई रिहाइश मकानों के इस इलाके में कई वर्षों से पानी की समस्या बनी है।
  आज वहाँ के स्थानीय निवासियों का आलम यह है वो पानी गाड़ियों से ढोकर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहें है। स्थानीय  निवासियों का कहना है कि हम प्रतिदिन किराये की गाड़ी में पानी ढ़ोते है तथा इस की कीमत प्रति चक्कर के हिसाब से चुकता करते है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts