-
फिल्मी दुनिया के साथ-साथ, राजनीति में भी अपना जलवा बरकरार रखा कंगना ने, 72088 वोटों से मात दी विक्रमादित्य सिंह को –
संपादक, खबर आई
मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने जीत हासिल की है। चुनावों का दौर शुरू होने के पहले से ही यह सीट काफी अहम मानी जा रही थी। कांग्रेस और बीजेपी दोनों के ही पास यहां मजबूत प्रत्याशी थे। ऐसे में यह सीट यहां बेहद चर्चा में बनी हुई थी और कंगना ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है।
कंगना रनौत ने 72 हजार से भी ज्यादा वोटों से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से जीत हासिल की है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी के राम स्वरूप शर्मा ने विपक्षी पार्टी को भारी मतों से हराकर बाजी मारी थी।
मंडी सीट पर कंगना रनौत व विक्रमादित्य सिंह में कांटे की टक्कर थी। बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत को 5,14,661 वोट मिले वहीं,कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 4,42,573 वोट मिले है। इस तरह से कंगना रनौत ने 72,088 वोटों से जीत हासिल की है।
मतगणना के दौरान विक्रमादित्य सिंह शुरु में आगे चल रहे थे, लेकिन कंगना ने अंत में मंडी के सिराज, नाचन व मंडी सदर से अच्छी बढ़त मिलने से बाजी मारी जबकि रामपुर, किन्नौर और जनजातिय क्षेत्रों में विक्रमादित्य सिंह को बेहतर रुझान मिला।