-
सैंज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन, देहूरी की टीम ने जीती वॉलीबॉल प्रतियोगिता –
-
भलाण पंचायत के प्रधान पूर्ण चंद ने बांटे पुरस्कार –
कुल्लू, खबर आई सैंज
सैंज के मेला मैदान में स्थानीय खेल प्रेमियों द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एक दर्जन से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। सोमबार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। भलाण पंचायत के प्रधान पूर्ण चंद ने समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इससे पूर्व उन्होंने वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हिस्सा ले रहे युवा खिलाड़ियों को जीत के प्रति प्रोत्साहित किया तथा रिबन काट कर मैच का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियों व आयोजकों को संबोधित करते हुए पंचायत प्रधान ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में खेल में युवा अपना करियर अन्य क्षेत्रों की तुलना में खेल के क्षेत्र में भव्य बना सकते हैं। खिलाड़ियों को मैच में खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से शारीरिक व मानसिक तनाव भी खत्म होता है।
पंचायत प्रधान ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह जिस किसी खेल से भी संबंधित हो तो वे निरंतर जारी रखें और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रयास करें। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता प्रेम सिंह हैप्पी ने मुख्य अतिथि का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया तथा उन्हें टोपी व शाल से सम्मानित किया। फाइनल मैच देहुरी व टिंढा के बीच खेला गया जिसमें देहूरी की टीम विजय रही। पंचायत प्रधान पुरण चंद ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता को पुरस्कार बांटे।