-
विवा केयर हॉस्पिटल द्वारा कुफरी में चिकित्स शिविर का 15 जनवरी को लगेगा निःशुल्क शिविर –
मंडी, खबर आई पधर
विवा केयर सुंदरनगर द्वारा निःशुल्क चिकित्सक शिविर का आयोजन 15 जनवरी को उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुफरी में किया जा रहा है। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत कुफरी के उपप्रधान ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस शिविर में मेडिसिन विभाग, नेत्र रोग विशेज्ञय, शल्य चिकित्स, दन्त चिकित्सक विशेज्ञय इस शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। वही उन्होंने कहा कि इस शिविर में ईसीजी, वीपी, सुगर और मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वाहन किया है कि सभी लोग इस शिविर में बढ़ चढ़ भाग लें ताकि शिविर सफल हो सके। वही उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कार्ड है उनके टेस्ट फ्री रहेंगे वे लोग अपने कार्ड अवश्य लेकर आएं। वही उन्होंने कहा कि टेस्ट के बाद लोगों को फ्री दवाइयां दी जायेगी। वही बिना कार्ड धारक के टेस्ट बाजारों से उचित दामों में किए जाएंगे। यह जानकारी उन्होंने सोमवार को तीन बजे दी
ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने इलाज के लिए अपने घरों से बाहर नही निकलते जिस कारण लोगों को कई प्रकार की भयानक बीमारियां लग जाती है इसी उद्देश्य से विवा केयर हॉस्पिटल सुंदरनगर द्वारा ग्राम पंचायत कुफरी में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिस शिविर में लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले।