मुख्य समाचार

द्रंग के बिजनी के विनय ठाकुर बने सेना में कैप्टन, घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

द्रंग के बिजनी के विनय ठाकुर बने सेना में कैप्टन, घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
  • .द्रंग के बिजनी के विनय ठाकुर बने सेना में कैप्टन, घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

खबर आई, ललित ठाकुर पधर

 

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बिजनी से सम्बंध रखने वाले विनय ठाकुर सेना में कैप्टन बने है। वही रविवार को उनका गृह क्षेत्र में पहुंचने पर स्थानीय लोगों व द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने जोरदार स्वागत किया।

वही द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने बताया कि विनय ठाकुर सपुत्र सुरेंद्र ठाकुर निवासी सिहनाला, बिजनी से सम्बंध रखते है। वही उनका गृह क्षेत्र में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने उनको बधाई देते हुए कहा कि विनय ठाकुर का सेना में कैप्टन बनना क्षेत्र के लिए बहुत ही सौभाग्यशाली है और विनय ठाकुर अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है। कहा कि कैप्टन विनय ठाकुर ने पहला टेस्ट देकर यह सफलता हासिल की है। वही कहा कि आज जिस तरह से युवा नशे के जाल में फंसता जा रहा है उसको छोड़ कर युवाओं को पढ़ाई कर विनय ठाकुर की तरह कामयाबी हासिल करनी चाहिए। वही उन्होंने अन्य युवाओं को भी कैप्टन विनय ठाकुर की तरह पढ़ाई कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की अपील की है।

पूर्ण चन्द ठाकुर ने कहा कि विनय ठाकुर के पिता सुरेंद्र ठाकुर का आज से दस साल पहले देहांत हो चुका था और उनके घर में उनकी माता और एक छोटी बहन है।

विनय ठाकुर जब कैप्टन की वर्दी में घर पहुंचे तो माता और बहन के साथ साथ अन्य लोगों का खुशी का ठिकाना नही रहा। वही विनय ठाकुर को द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts