-
लाहुल स्पीति विधानसभा से विक्रमादित्य सिंह को मिलेगी भारी बढ़त – अनिल सहगल
लाहुल स्पीति, खबर आई
जिला लाहुल स्पीति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी प्रवक्ता अनिल सहगल ने मीडिया के साथ अपनी बात सांझा करने हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह जरूर जीत दर्ज करेंगे। सहगल ने कहा कि मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार एवं फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता विक्रमादित्य सिंह के साथ जरूर है पर हिमाचल प्रदेश के विकास में हिमाचल के विकास पुरुष एवं जनजातीय क्षेत्रो के मसीहा ओर प्रदेश के 6 बार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के बेटे के साथ है जिन के ऊपर जनता का पूरा आशीर्वाद रहेगा। विक्रमादित्य सिंह भी स्वम् एक काबिल ओर जमीन से जुड़े पार्टी के युवा एवं जुझारू नेता है कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता उन की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिनरात एक करने को तैयार है।
सहगल ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह के पिता स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह और माता रानी प्रतिभा सिंह का मंडी संसदीय क्षेत्र से गहरा नाता रहा है और दोनों ने कई बार सांसद और मंत्री रह कर अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जिला लाहुल स्पीति जैसे इस अति दुर्गम क्षेत्र के लोगो के साथ राजा परिवार का अटूट सम्बन्ध रहा है। लाहुल स्पीति की जनता एवं पार्टी के कार्यकर्ता विक्रमादित्य सिंह को अच्छी बढ़त देकर उन की मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत सुनिश्चित करने के लिए उन के प्रचार प्रसार में कोई कसर नही रखेंगे।
अनिल सहगल ने कहा कि जिला लाहुल स्पीति में कंगना का नही विक्रमादित्य के पक्ष में जनता खासकर युवाओं का भारी मत पड़ेगा क्योंकि जनता को फ़िल्म अभिनेत्री के रील का प्रोमोशन नही वल्कि विक्रमादित्य का जनसेवा के प्रति जो लगाव है उन के रियल लाइफ का प्रदेश के विकास के लिए प्रोमोशन करना है।