विक्रमादित्य सिंह का सुक्खू सरकार से इस्तीफा ! कहा मुझे अपमानित करने की कोशिश की गई –
शिमला, खबर आई सूत्र
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे आने वाले समय में अपना अगला कदम बताएंगे। उन्होंने कहा कि वास्तविक परिस्थितियों के बारे में उन्होंने प्रियंका गांधी को अवगत कराया है। उन्होंने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में मेरा सरकार का हिस्सा बने रहना सही नहीं है। इसलिए, मैंने फैसला किया है कि मैं मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। आने वाले समय में मैं अपने लोगों के साथ परामर्श करूंगा और फिर आगे की रणनीति के बारे में फैसला करूंगा।”
मुझे अपमानित करने की कोशिश की गई- विक्रमादित्य सिंह –
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह अपने पिता व पूर्व हिमाचल सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह को याद कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि उनके पिता 6 बार सीएम रहे लेकिन (शिमला के) मॉल रोड पर उनकी एक मूर्ति लगाने तक की जगह नहीं दी गई। इससे पहले उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से मैंने कुछ नहीं कहा। मुझे अपमानित करने की कोशिश की गई।