
-
लाहुल की आवाज़ बनेंगे विक्रम कटोच, नेपाल में आयोजित अंतराष्ट्रीय सतत पर्यटन सम्मेलन में रखेंगे अपनी मिट्टी की बात –
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
लाहुल घाटी के पर्यावरण प्रेमी और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विक्रम कटोच सतत पर्यटन विकास पर केंद्रित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू रवाना हो गए हैं। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड, पुर्तगाल, चीन, न्यूजीलैंड, मंगोलिया, जर्मनी और कई अन्य देशों के प्रतिनिधि, शोधकर्ता और नीति-निर्माता भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन का उद्देश्य –
तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य और पर्यटन क्षेत्र में उत्पन्न हो रही अनिश्चित चुनौतियों के बीच यह सम्मेलन एक स्थाई और लचीले पर्यटन ढांचे पर मंथन का मंच प्रदान करता है। सम्मेलन में पर्यटन की योजना, विकास, विपणन और प्रबंधन से जुड़े नवीनतम शोध, रुझान और वैश्विक अनुभवों को साझा किया जाएगा।
विक्रम कटोच इस अवसर पर लाहुल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष यह भी प्रस्तुत करेंगे कि स्थानीय समुदाय पर्यटन विकास को लेकर क्या दृष्टिकोण रखता है। उनकी यह भागीदारी न केवल लाहुल के लिए सम्मान की बात है, बल्कि यह स्थानीय पर्यटन को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है |