मुख्य समाचार

विजिलेंस ने पंचायत सचिव के निर्माणाधीन मकान से बरामद किए सरकारी सीमेंट के 98 बैग

विजिलेंस ने पंचायत सचिव के निर्माणाधीन मकान से बरामद किए सरकारी सीमेंट के 98 बैग
  • विजिलेंस ने बंजार में पंचायत सचिव के निर्माणाधीन मकान से बरामद किए सरकारी सीमेंट के 98 बैग –

कुल्लू , खबर आई बंजार

विजिलेंस कुल्लू थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला के बंजार उपमंडल के तहत एक निर्माणाधीन मकान से सरकारी सीमेंट के 98 भरे हुए बैग बरामद किए। जबकि वहीं से 27 सरकारी सीमेंट के खाली बैग बरामद किए गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस के कुल्लू स्थित डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि विजिलेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंजार उपमंडल मुख्यालय पर एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की, तो वहां से सरकारी सीमेंट के भरे हुए 98 बैग बरामद किए गए। जबकि विजिलेंस की टीम में 27 सरकारी सीमेंट के खाली बैग भी बरामद किया है।

डीएसपी अजय कुमार के मुताबिक निर्माणाधीन मकान पंचायत सचिव कविता देवी व उसके पति महेंद्र सिंह का है। बताया कि विजिलेंस ने सीमेंट को जब्त करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पंचायत सचिव के निर्माणाधीन मकान में सरकारी सीमेंट के 125 बेग बरामद होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही विजिलेंस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। ताकि इस बात का खुलासा हो सके कि बरामद सीमेंट किसी सरकारी कार्य के लिए प्रयोग होना थाt, जिस पंचायत सचिव द्वारा अपने मकान में प्रयोग किया जा रहा था।

इसके साथ ही विजिलेंस यह भी जांच कर रही है कि निर्माणाधीन मकान में सरकारी सीमेंट प्रयोग हुआ है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts