
-
विजिलेंस ने कुल्लू में 1 लाख 10 रिश्वत मामले में एक महिला अधिकारी सहित इंस्पेक्टर व चपरासी को किया गिरफ़्तार –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
विजिलेंस की टीम ने महिला अधिकारी को कार्यालय के चपरासी के माध्यम से 1 लाख 10 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला अधिकारी ने मनाली के होटल कारोबारी से अपने कार्यालय के चपरासी के द्वारा 1 लाख 10 हजार की रिश्वत मांगी थी।
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में विजिलेंस महकमे के कर्मचारियों व अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, इंस्पेक्टर व चपरासी को 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग की कुल्लू में तैनात सहायक आयुक्त ने एक शिकायत दबाने के लिए मनाली के एक होटल कारोबारी से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। होटल कारोबारी ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को दी। शिकायत मिलते ही विजिलेंस की टीम ने अपना जाल बिछाया। उसके बाद शुक्रवार को शिकायतकर्ता जब मांगे गए रिश्वत के पैसों में से 1 लाख 10 हजार रुपए देने कार्यालय पहुंचा तो महिला अधिकारी भविता टंडन ने रिश्वत की रकम खाद्य सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर पंकज को देने को कहा। लेकिन पंकज ने यह राशि वहां मौजूद चपरासी केशव राम को देने के लिए कहा।
शिकायतकर्ता ने जैसे ही रुपए चपरासी सौंपे तो वैसे ही विजिलेंस की टीम ने तीनों को रंगे हाथों दबोच लिया और साथ ही रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक सहायक आयुक्त ने यह रिश्वत होटल में गलत ब्रांड वाले पापड़ और असुरक्षित खाना पकाने का तेल रखने से जुड़े नोटिस काे दबाने के लिए मांगी थी।
विजिलेंस के मंडी स्थित एसपी कुलभूषण वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।