मुख्य समाचार

बंजार अस्पताल में नर्स व मरीज के मध्य नोंक – झोंक का वीडियो हुआ वायरल, मरीज गिरफ्तार

बंजार अस्पताल में नर्स व मरीज के मध्य नोंक – झोंक का वीडियो हुआ वायरल, मरीज गिरफ्तार
  • बंजार अस्पताल में नर्स व मरीज के मध्य नोंक – झोंक का वीडियो हुआ वायरल, मरीज गिरफ्तार –

खबर आई, नवल किशोर चौहान बंजार

सिविल अस्पताल बंजार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता जा रहा है। वीडियो बीते रविवार का है। जब एक व्यक्ति बंजार का एक व्यक्ति महेंद्र चौहान अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए अस्पताल बंजार गया।
रविवार के चलते अस्पताल बंजार में छुट्टी थी इस लिए वह वार्ड ड्यूटी कक्ष में गया तो वहा किसी को भी नही पाया तो खिड़की से झांक कर देखा तो ड्यूटी नर्स धूप में खड़ी थी। जिस पर मरीज द्वारा आवाज लगा कर स्टाफ को बुलाया तो इसी पर नर्स व मरीज के मध्य में नोक झोंक हो गई।
नोक झोंक के चलते मरीज द्वारा फेस बुक लाइव के माध्यम से वहां का दृश्य लाइव कर दिया।
जब इस विषय में महेंद्र चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो गंभीर बीमारी से ग्रस्त है इस लिए उन्हे आपातकालीन में भी अस्पताल जाना  पड़ता है। महेंद्र का कहना है कि जब वे  अस्पताल गया तो ड्यूटी कक्ष में कोई भी न होने के कारण उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो नर्स बाहर खड़ी थी। इस लिए उस ने नर्स को आवाज लगा कर बुलाया तो उपर आ कर नर्स द्वारा कहा गया कि खिड़की से आवाज लगाने का यह कौन सा तरीका है। जिस पर सारा मामला उलझ गया।
     महेंद्र चौहान का कहना है कि मरीजों साथ अस्पताल में  इस तरह का दुर्व्यवहार करना उचित नहीं है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।
सूत्रों के मुताबिक मरीज महेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts