मंडी (खबर आई संवाददाता पधर)
बर्फबारी से बरोट क्षेत्र के सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप-
किसानों और बागवानी के लिए बर्फबारी और बारिश बनी संजीवनी –
जिला मंडी के पर्यटन स्थलों में हिमपात होने से ठंड बढ़ गयी है । वही यहां हुई बर्फबारी से जहां किसानों, बागवानों को इसका लाभ पहुंचेगा जिस कारण फसलों को संजीवनी मिल सकती है । वहीं लोगों को भारी ठंड का सामना भी करना पड़ेगा। वहीं निचले क्षेत्रों में भी पिछली रात से हो रही बारिश ने ठंड बढ़ गयी है । बात करें पहाड़ी जोतो की तो यहां पर ताजा बर्फबारी होने से पहाड़ बर्फ से भर गए हैं । बर्फबारी और बारिश के कारण बरोट क्षेत्र के सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी मशीनों के सहयोग से मार्ग से बर्फ हटाने का काम भी आरंभ कर दिया है। लेकिन बर्फबारी और बारिश लगातार रही तो कार्य करने में परेशानी हो सकती है । लेकिन बर्फबारी और बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं वही पर्यटकों की तादात बढ़ने की सम्भावना है जिस कारण व्यापार में भी बढ़ोतरी हो सकती है ।