मुख्य समाचार

पधर के डायनापार्क में लगे बीएसएनएल टावर में लगी कीमती बैटरियां चोरी

पधर के डायनापार्क में लगे बीएसएनएल टावर में लगी कीमती बैटरियां चोरी

पधर के डायनापार्क में लगे बीएसएनएल टावर में लगी कीमती बैटरियां चोरी –

पधर क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी चोरी, लोगों पुलिस लगाई गस्त की गुहार –

ललित ठाकुर, खबर आई पद्धर

उपमंडल पधर के अंतर्गत घोघरधार के डायना पार्क के समीप बीएसएनएल टावर में चोरी होने से लाखों का सामान चोरी कर चोर रफूचक्कर हो गए है। जानकारी के अनुसार घोघऱ धार में लगे बीएसएनएल के लगे टॉवर में चोरों ने सिस्टम में लगी वेटरी को चुराकर बीएसएनएल के नेटवर्क में खलबली मचा दी, और बीएसएनएल अधिकारियों ने उक्त समय ये सोचकर निश्चिंत रहे कि मौसम खराब की बजह से नेटवर्क में खराबी आ रही है लेकिन यंहा माजरा ही कुछ और था।

 

आपको बताते चले कि नेटवर्क की बजह से पद्धर के जेटीओ सुरेंद्र कुमार ने जब अपने टावर के पास लगे सिस्टम में पहुँचे तो आगे देखकर हैरान रह गए, उन्होंने पाया कि यंहा पर लगी बैटरी जिसमे दो, 200 एएच की बैटरी उसमें 48सेल होते है को गायब पाया। उन्होंने तुरंत अपने बड़े अधिकारी व जोगिंदर नगर एसडीओ राजेश कुमार इसके बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने पद्धर पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर पाया कि इसमे बैटरी गायब है, जिसकी बजह से नेटवर्क बन्द हो गया है।

एसडीओ बीएसएनएल राजेश कुमार ने बताया कि इसमे एक बैटरी 200ए एच में 24 सेल होते है और दो बैटरी के चोरी होने से 48 सेल चोरी हुए है और जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक है। उधर डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि मामला चोरी का है, पधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ,जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts