मुख्य समाचार

उरला के आंगनबाड़ी केंद्र नौशा को लंबे अंतराल के बाद मिला अपना भवन

उरला के आंगनबाड़ी केंद्र नौशा को लंबे अंतराल के बाद मिला अपना भवन

उरला के आंगनबाड़ी केंद्र नौशा को लंबे अंतराल के बाद मिला अपना भवन –

ललित ठाकुर,खबर आई पधर

पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत उरला के आंगनबाड़ी केंद्र नौशा को लंबे अंतराल के बाद अपना भवन नसीब हुआ। नौशा आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत का पहला केंद्र है, जिसका अपना भवन तैयार होकर आईसीडीएस महकमे के अधीन किया गया है।

बीडीओ द्रंग राकेश पटियाल ने नए भवन का रिबन काटकर विधिवत रूप से उदघाटन कर आईसीडीएस महकमे के हैंड ओवर किया। उन्होंने कहा कि जहां जहां भी आंगनबाड़ी केंद्र के नाम जमीन है। भवन बनाकर तैयार किए जा रहे हैं। उरला पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र मसवाहण में भी आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। नया भवन तैयार होते ही आईसीडीएस महकमे के हैंडओवर किया जाएगा।

उन्होंने पंचायतों में स्वच्छता पर बल देने का आह्वान स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से किया।
इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पंचायत द्वारा केंद्र के लिए जमीन दान करने वाले परिवार को बीडीओ के हाथों उपहार भेंट कर सम्मानित भी करवाया गया।

इस मौके पर पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, पंचायत प्रधान ममता मित्तल, उप प्रधान हरीश ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता गोबिंद राम ठाकुर, पंचायत सचिव रमेश ठाकुर, तकनीकी सहायक गरेंद्र शर्मा, जीआरएस रूप लाल, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक प्रतिमा राणा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और वार्ड सदस्य सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts