उरला के कसयाण जंगल में अज्ञात लोगों ने फेंकी गन्दगी, पंचायत ने लाएगा ठिकाने

उरला के कसयाण जंगल में अज्ञात लोगों ने फेंकी गन्दगी, पंचायत ने लाएगा ठिकाने

उरला के कसयाण जंगल में अज्ञात लोगों ने फेंकी गन्दगी, पंचायत ने लाएगा ठिकाने –

ललित ठाकुर,खबर आई पधर

उपमंडल पधर के उरला स्थित कसयाण जंगल मे रातोंरात खुले में फैंकी गई गंदगी के मामले में स्थानीय पंचायत के साथ साथ महिला मंडलों ने भी कड़ा संज्ञान लिया है।
महिला ग्राम सभा के बाद दर्जनों महिलाएं घटनास्थल पर पहुंची। महिलाओं ने शरारती तत्वों द्वारा किए गए इस तरह के दुःसाहस की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही चेताया कि शांत क्षेत्र में जंगलों की सुंदरता और आबोहवा बिगाड़ने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाए।
इस दौरान पंचायत प्रधान ममता मित्तल की अगुवाई में महिलाओं ने जंगल के किनारे में जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद कर यहां फैंकी गई गंदगी के सैकड़ों बोरों का सही ढंग से निष्पादन किया।

 

बता दें कि बीते रविवार देर रात को यहां किसी बड़ी मार्किट से सैकड़ों बोरे गंदगी के लाकर जंगल मे फैंके गए थे। जिसकी बदबू और सड़ांध से राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो गया था। वहीं नेशनल हाईवे में सफर कर रहे यात्री भी खासे परेशान थे। पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण ने घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी।

जिस पर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने मामले की जांच का जिम्मा बीडीओ राकेश पटियाल को सौंपा है। बहरहाल स्थानीय पंचायत ने यहां जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद कर गंदगी को दबा निष्पादन कर दिया है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts