मुख्य समाचार

यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम पधर के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन

यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम पधर के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन
  • यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम पधर के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन

मंडी, खबर आई पधर

पूर्व सैनिक वर्ग पधर खण्ड द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पधर में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत पूर्व कैप्टन चमन लाल ने की । वही सभी पूर्व सैनिकों और पूर्व सेनिक की विधवाओं ने सामुदायिक भवन पधर में इक्कठा होकर पधर बाजार में एक आक्रोश रैली का आयोजन किया गया।

इसके बाद रैली एसडीएम पधर के कार्यालय में पहुंची जंहा पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से भारत की राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। पूर्व कमांडो जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि पूर्व सैनिक दिल्ली के जंतर मंतर पर अनिश्चित कालीन घरना संचालित कर रहे हैं लेकिन सरकार एक नही सुन रही है।

पधर में एकत्रित हुए पूर्व सैनिकों ने कहा कि लम्बे समय से पूर्व सैनिक वर्ग से जुड़ी हुई पेंशन, पारिवारिक पेंशन, डिसेबिलिटी पेंशन, जैसे विषयों में कई प्रकार की विसन्तियाँ चली आ रही है, जिस कारण पूर्व सैनिकों को आन्दोलन और धरने-प्रदर्शन हेतु विवश होना पड़ा है। धरने देने के बावजूद सरकार द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा, जिस से हमारा पूर्व सैनिक वर्ग और उनके परिजन मायूस और निराश हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार पूर्व सैनिकों की नही सुनती है तो सभी पूर्व सैनिक दिल्ली के जंतर मंतर में इक्कठा हो जायँगे।

आक्रोश रैली की अध्यक्षता कैप्टन चमन लाल ने की और इस में रैली में कमांडो जितेन्द्र, कैप्टन कश्मीर सिंह, कैप्टन हेम सिंह,कैप्टन प्रेम सिंह, कैप्टन नानक चंद, सूबेदार जगदीश चंद, सूबेदार मेजर दविन्द्र कुमार, सूबेदार चमन चौहान, हवादार जीवन सिंह, पवन कुमार, जय सिंह, व अन्य 150 पूर्व सैनिकों ने इस आक्रोश रैली में भाग लिया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts