टिप्पर की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति की मौत –
कुल्लू,खबर आई सूत्र
कुल्लू जिला के बंदरोल में टिप्पर की रफ्तार ने सड़क पर चलते हैं राहगीर को टक्कर मारने से राहगीर की मौत की घटना सामने आई है। पुलिस थाना कुल्लू से मिली जानकारी के मुताबिक बंदरोल में एक टिप्पर की चपेट में आने से नेपाली मूल के व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि, मरने वाला राहगीर का न हो निवास स्थान का पूरा पता मिल पा रहा है और न ही मृतक के परिवारजनों की जानकारी पुलिस के पास है।
पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को इस अज्ञात मृतक के बारे कोई जानकारी हो तो पुलिस थाना कुल्लू को सूचित करें। इस घटना के संदर्भ में पुलिस थाना कुल्लू में अभियोग संख्या 98/23 दिनांक 06.04.2023 मामला दर्ज किया गया है। मृतक की जानकारी देने के लिए पुलिस थाना कुल्लू के दूरभाष नं० 01902-222775 पर संपर्क करें।