लाहुल स्पीति के बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारियों को जल्द मिलेगी नौकरी – जगत सिंह नेगी
लाहुल स्पीति, खबर आई
लाहुल स्पीति के बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारी संघ के सदस्य रविवार को रिवालसर में मंत्री जगत सिंह नेगी व लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर से मिले। इस दौरान बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारी संघ के सदस्यों ने मंत्री जगत नेगी को बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार ने उनके साथ सौतेला व्यवहार करते हुए ट्रेनिंग के बावजूद उनकी नियुक्ति आज तक नहीं की। सता परिवर्तन के बाद अब उन्हें प्रदेश की कांग्रेस सरकार से उम्मीद है कि उन्हें प्रदेश सरकार रोजगार मुहैया करवाएगी।
इस अवसर पर विधायक लाहुल स्पीति रवि ठाकुर ने बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारी संघ के सदस्यों की इस जायज मांग का समर्थन करते हुए मंत्री जगत सिंह नेगी से आग्रह किया कि जल्द से जल्द लाहौल स्पीति के बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारियों की रिक्त पदों पर तैनाती की जाए, ताकि इनका इनका भविष्य सुरक्षित रह सके। विधायक के आग्रह पर मंत्री जगत सिंह नेगी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्दी वेद लाहुल स्पीति के बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारियों की तैनाती को लेकर उचित कदम उठाएंगे ।
इस दौरान एक ज्ञापन भी बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारी संघ ने विधायक लाहूल स्पीति रवि ठाकुर के माध्यम से कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी को सौंपा। बहरहाल लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने लाहुल स्पीति के बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारियों के दिलों में एक आस जगाई है और उन्हें हर हाल में रोजगार दिलवाने का आश्वासन दिया है।