शिमला (खबर आई
प्रेमिका के तनाव में आ कर युवक ने लगाया फंदा
जिला मुख्यालय पर छोटा शिमला के कसुम्पटी चौक में एक युवक द्वारा प्रेमिका के शादी के बाद तनाव में आ कर फंदा लगा कर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शिमला में सरघीन के पास खुला जुब्बड नामक स्थान पर एक बिजली का पावर प्लांट तैयार किया जा रहा है। युवक वहीं पर पिछले 2 वर्षों से ठेकेदार के साथ प्लांट में काम करता था। लेकिन बीती देर रात युवक प्लांट के समीप फंदे से लटका हुआ मिला। जिसकी पहचान 23 वर्षीय रोहित निवासी तहसील गोपामायु, जिला हरदोई उतर प्रदेश के तौर पर हुई है। स्थानीय लोगों ने प्लांट प्रबंधक को घटना की सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच के मुताबिक प्रेमिका के विवाह के चलते युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को कब्जे में ले कर आईजीएमसी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।