-
रवि ठाकुर के नेतृत्व में लाहुल स्पीति विकास मंच के पदाधिकारियों ने थामा भाजपा का दामन –
लाहुल स्पीति, खबर आई
लाहुल भाजपा के लिए पूरी तरह समर्पित पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने लाहुल स्पीति में भाजपा संगठन को एकजुट करने के लिए युवाओं को साथ लेकर सदस्यता अभियान और भाजपा के बिखरे कुनवे को इक्कठा करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। प्रदेश संगठन की रणनीति के तहत कार्य करते हुए रवि ठाकुर भाजपा में रूठों को मनाने और व्यक्ति विशेष के साथ गए भाजपाइयों को वापस लैंड में सफल होने लगे हैं। इसी का परिणाम है कि वीरवार 28 नवंबर को लाहुल लाहुल स्पीति विकास मंच के पदाधिकारियों ने मनाली में रवि ठाकुर से मुलाकात कर पुनः भाजपा में घर वापसी की है। रवि ठाकुर ने भाजपा में वापसी पर इस पदाधिकारियों का स्वागत किया और पार्टी संगठन को लाहुल स्पीति में मजबूत करके जनजातीय जिला के विकास की बात कही, लाहुल स्पीति विकास मंच का गठन पूर्व मंत्री डॉ० रामलाल मार्कण्डेय ने भाजपा छोड़ने के बाद किया था। लाहुल स्पीति विकास मंच को छोड़कर जिन पदाधिकारियों ने भाजपा में वापसी की है उनमें विकास मंच के उपाध्यक्ष देवी सिंह, सचिव सतीश कुमार, तिन्दी गांव के विकास मंच कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र कुमार शामिल हैं जबकि तिन्दी पंचायत के पूर्व प्रधान एवं विकास मंच के महासचिव रहे संदीप कुमार पहले ही रवि ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी में वापसी कर भाजपा संगठन में उदयपुर मंडल के सक्रिय सदस्यता संयोजक का कार्यभार संभाल रहे हैं।
सभी पदाधिकारियों ने मूल रूप से लाहुल के भुजुन्ड निवासी एवं वर्तमान में मनाली की प्रीणी पंचायत से ब्लॉक समिति सदस्य किशोरी लाल के नेतृत्व में रवि ठाकुर से मिलकर भाजपा में वापसी की। संदीप कुमार के बताया कि लाहुल स्पीति विकास मंच के साथ गए हुए कई युवा दोबारा भाजपा में घर वापसी करने का इंतजार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि रवि ठाकुर के लाहुल दौरे के दौरा लगभग 200 से अधिक व्यक्ति विकास मंच छोड़ दोबारा पार्टी में वापसी करेंगे और लाहुल में रवि ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे।