केलांग में 73वें वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आयोजित की गई मिनी मैराथन दौड़, विधायक अनुराधा राणा सहित डीसी, एसपी भी हुए दौड़ में शामिल

केलांग में 73वें वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आयोजित की गई मिनी मैराथन दौड़, विधायक अनुराधा राणा सहित डीसी, एसपी भी हुए दौड़ में शामिल
  • केलांग में 73वें वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आयोजित की गई मिनी मैराथन दौड़, विधायक अनुराधा राणा सहित डीसी, एसपी भी हुए दौड़ में शामिल –

  • मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना के तहत कारदंग पंचायत में साढ़े तीन हैकटेयर भूमि में होगा पौधारोपण –

  • लाहुल स्पीति के लिए हरित आवरण बढ़ाने के लिए 10 लाख की धन राशि व्यय की जाएगी, लोगों की सहभागिता बनाई जाएगी सुनिश्चित –

 

लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो केलंग

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के केलंग में 73वें ज़िला स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह आयोजन के तहत  मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन उपायुक्त कार्यालय परिसर से शक्शनाला से होते हुए विलिंग पुल तक किया गया।

विधायक अनुराधा राणा ने मिनी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी रेस में शामिल हो कर जिला वासियों को वन्य जीवों के संरक्षण व संवर्धन, स्वच्छता व पारिस्थितिक संतुलन
को बढ़ावा देने का सकारात्मक संदेश देते हुए मिसाल क़ायम की और प्रतिभागी बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर प्रेरित भी किया। उपायुक्त राहुल कुमार व एसपी मयंक चौधरी, ऑफिसर कमांडिंग रवि शंकर सहित विभागीय अधिकारियों स्थानीय लोगों ने भी मिनी मैराथन दौड़ में शामिल हुए।

विलिंग पुल पर मिनी मैराथन दौड़ के समापन उपरांत बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विधायक अनुराधा राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि लाहुल स्पीति के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वन विस्तर योजना के तहत बंजर,ऊंची ढालानदार चारागाहों पर पौधारोपण कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है इस योजना के तहत 10 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना के तहत विलिंग गांव में रोपित पौधों की देखभाल में महिलाओं की सक्रिय सहभागिता का माननीय मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय वन महोत्सव में जिक्र किया है। जोकि जिला वासियों के लिए फक्र की बात है।

विधायक अनुराधा राणा ने कार्यक्रम में,कारदंग गांव की वन भूमि पर साढ़े तीन हेक्टर भूमि में मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना के तहत पौध रोपण कार्य का भी आज शुभारंभ किया। अनुराधा राणा ने कहा कि इस रकबे में कायल देवदार व छरमा प्रजाति के पौधे रोपित किये जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर उप प्रधान टशी दावा को कायल का पौधा भेंट कर उसे मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना के तहत रोपित करने और गांव निवासियों से सक्रिय भूमिका अदा करने का भी उन्होंने आग्रह किया।

मानव वन्य जीव सह-अस्तित्व की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिला में वन्यजीवों की बढ़ती संख्या भी वन्य जीव प्रेमियों को आकर्षित करेगी और पर्यटन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। और युवाओं को घर द्वार पर स्वरोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की की जिला के कुछ क्षेत्रों में वन्यजीवों द्वारा नुकसान किया जा रहा है राहत व बचाव कार्यों को लेकर वन विभाग द्वारा एक कारगर नीति तैयार की गई है ताकि जान माल का नुकसान ना हो। इससे पूर्व वन मंडल अधिकारी अनिकेत वानवे ने विधायक अनुराधा राणा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया और वन्य प्राणी सप्ताह को लेकर आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों का भी उन्होंने जिक्र किया।

मिनी मैराथन के प्रतिभागियों को विधायक ने इनाम देकर भी सम्मानित किया। मिनी मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर अंशुमन रहे। द्वितीय स्थान पर आशीष व तृतीय स्थान पर खुशविंदर ठाकुर रहे। इसी तरह से महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर तमन्ना खान, द्वितीय पर सोनम छोकिड और तृतीय स्थान पर रिनचेन डोल्मा रही। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, प्रथम स्थान पर वंशिका सेन, द्वितीय स्थान पर तमन्ना खान और तृतीय स्थान पर दिवांशी रही।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *