-
इको टूरिज़्म सोसायटी के बैनर तले दीपक ताल से क्वारिंग तक सफाई अभियान की शुरुआत की –
लाहुल स्पीति, खबर आई
स्वच्छ लाहुल स्पीति अभियान के तहत आज इको टूरिज़्म सोसायटी के बैनर तले दीपक ताल से क्वारिंग तक सफाई की गई।
सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं कर्मा कोटेज जिस्पा के पर्यटन उद्यमी कलजंग ने कहा कि हमारी संस्था समय – समय पर सफाई अभियान के साथ साथ पर्यटन संवाद, पर्यटन उत्सव व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है।
सोसायटी के महासचिव तनजिन कलजंग ने कहा कि सरकार, प्रशासन एवं पंचायत को चाहिए कि दारचा, जिस्पा, गैमूर में पर्यटकों की आमद बड़ जाने से कूड़ा उपशिषट पदार्थों का डेर करने बारे जल्द से जल्द डंप साइट चिन्हित कर उपशिषट यार्ड निर्मित किया जाए।
इस अभियान में सोसायटी के चेयरमैन रिगजिन हायरपा संग रिवाल्सर गोमपा सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश फारका, बहुचर्चित रोहतांग राइडर्स के अध्यक्ष शरब गयालछन, पूर्व महासचिव फूनचोग केलांगपा, कल्चर सेकटरी टशी फूनचोग, संस्था के अन्य पदाधिकारियों में रिगजिन युरग्याल, ठिनले शाशनी, दीपक कटोच, संदीप कटोच सहित सोसायटी के लगभग पच्चीस सदस्यों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया।